नर्मदापुरम में 10 दिन बाद छाए बादल: 13 अगस्त से हल्की बारिश की उम्मीद; लोगों को उमस से मिलेगी राहत – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में 10 दिन बाद छाए बादल:  13 अगस्त से हल्की बारिश की उम्मीद; लोगों को उमस से मिलेगी राहत – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम में रविवार को सुबह से बादल छाए हुए है।

नर्मदापुरम जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमान और नमी का स्तर बढ़ने से अगस्त माह में भी लोग मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अनुभव कर रहे हैं। हालांकि रविवार सुबह से मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं और

.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नर्मदापुरम जिले में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 13 अगस्त के आसपास अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से करवट ले सकता है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव, मानसून हो रहा सक्रिय

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी और उससे लगे पश्चिम-मध्य हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम का असर मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में दिखाई देगा, खासकर नर्मदापुरम जिले में।

मौजूदा मानसून ट्रफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। वहीं, एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश की ओर सक्रिय है। इन दो मौसमी गतिविधियों के प्रभाव से जिले में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

अब तक हुई बारिश का आंकड़ा

1 जून से 10 अगस्त तक जिले में औसतन 35.06 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है। वर्ष 2024 में इसी अवधि में 34.09 इंच बारिश दर्ज की गई थी।

तवा डैम भर चुका, नर्मदा में जलस्तर मामूली बढ़ा

बारिश के बावजूद नर्मदा नदी का जलस्तर अपेक्षाकृत कम बना हुआ है। तवा डैम पूरी तरह लबालब हो चुका है।

  • वर्तमान जलस्तर: 1160.49 फीट (गवर्निंग लेवल से ऊपर)
  • सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर: 937.70 फीट, जो सामान्य गर्मियों के जलस्तर से मात्र 3–3.5 फीट ज्यादा है।



Source link