बैतूल में महाराष्ट्र का युवक ट्रेन से गिरा, मौत: संघमित्रा एक्सप्रेस से जा रहा था, जेब में दिल्ली का पुराना टिकट मिला – Betul News

बैतूल में महाराष्ट्र का युवक ट्रेन से गिरा, मौत:  संघमित्रा एक्सप्रेस से जा रहा था, जेब में दिल्ली का पुराना टिकट मिला – Betul News


बैतूल में संघमित्रा एक्सप्रेस से गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। यह घटना बरबटपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के मोड पर हुई। जीआरपी बैतूल प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि यह हादसा बर्बतपुर रेलवे ट्रैक के किलोमीटर 846/21 पर हुआ। ट्रेन के टीटी और स्

.

घायल यात्री को तुरंत घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आधार कार्ड से ज्ञानेश्वर दगड़ू के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के नांदेड़ में सावित्री फुले नगर का रहने वाला था।

बैतूल में संघमित्रा एक्सप्रेस से गिरने से एक यात्री की मौत हो गई।

मृतक के पास नई दिल्ली तक का पुराना टिकट मिला है। अभी तक उसके परिजनों का पता नहीं चल सका है। शव को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।



Source link