रतलाम में चायनीज मांझा से फिर कटा युवक का गला: पुलिस ने बेचने वालों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, 28 चकरी डोर जप्त की – Ratlam News

रतलाम में चायनीज मांझा से फिर कटा युवक का गला:  पुलिस ने बेचने वालों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, 28 चकरी डोर जप्त की – Ratlam News


रतलाम में लगातार दूसरे दिन भी चायनीज मांझा (डोर) से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। गले पर डोर आई तो युवक ने बचने का प्रयास किया। बाइक को रोक गर्दन को एक तरफ मोड़ा। लेकिन डोर गले को रगड़ते हुए दूसरी तरफ भी लग गई। इससे गले पर दोनों तरफ घाव हो गया। पुलिस

.

युवक का नाम लखन (21) पिता रमेशचंद्र राठौड़ निवासी लोद थाना बड़ावदा जिला रतलाम हाल मुकाम महलवाड़ा रतलाम है। युवक लखन 108 एम्बुलेंस वाहन चालक है। रविवार शाम करीब 6 बजे वह बाइक से किराना सामान लेने घांस बाजार होकर चांदनीचौक जा रहा था। साथ में बाइक पर पीछे डिस्ट्रिक मैनेजर भी थे। घांस बाजार चौराहे पर अचानक से डोर गले पर आ गई। गले पर दोनों तरफ घाव लगा है। एक टांका आया है।

लखन ने बताया कि अचानक से डोर आ गई। बाइक की स्पीड भी स्लो थी। डोर आने पर बाइक रोकी। साथी मैनेजर ने लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने पतंगों दुकानों पर पहुंच चायनीज डोर जप्त की।

पुलिस ने जब्त की चायनीज डोर चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित जायनीज मांझा बेचने वालों व पतंग उड़ाने में उपयोग करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए है। थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग की। दुकानदारों को चाइनीज मांझा का विक्रय नहीं करने की समझाइश दी।

इन दुकानों पर की कार्रवाई चेकिंग के दौरान राजस्व निरीक्षक रतलाम की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम अंतर्गत बॉम्बे बैंजो सेंटर गांधीनगर पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की 04 चकरी जप्त की। दुकानदार सद्दाम पिता मोहम्मद सलीम घोसी निवासी गांधीनगर रतलाम के खिलाफ धारा 223 BNS के तहत केस दर्ज किया।

थाना डीडी नगर पुलिस ने टाटा नगर से संतोष किराना से चाइनीज मांझा की 23 चकरी एवं काली काइट्स टाटा नगर से चाइनीज मांझा की 01 चकरी जप्त की। दुकानदार संतोष पिता देवनारायण राठौर एवं गायत्री पिता राधेश्याम चौधरी के खिलाफ धारा 223 BNS के तहत केस दर्ज किया।

यह खबर पढ़ें रतलाम में चाइनीज मांझे से दो युवकों के गले कटे

रतलाम में रक्षाबंधन पर पतंग में लगे चाइनीज मांझे ने चार लोगों की जान खतरे में डाल दी। जावरा फोरलेन रोड पर अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों समेत एक दंपती घायल हो गए। दो युवकों में से एक की सांस की नली कट गई। वहीं दूसरे के गले में गहरा घाव हो गया। दोनों युवकों को टांके लगाने पड़े। पूरी खबर पढ़ें



Source link