रविवार दोपहर से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने कुछ ही देर में झमाझम रूप ले लिया। इससे श्योपुर शहर और आसपास का मौसम पूरी तरह बदल गया। पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे। आज की बारिश ने उन्हें बड़ी राहत दी।
.
इससे पहले 4 अगस्त को श्योपुर में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। हल्की ठंडी हवाओं और लगातार गिरती बूंदों ने तापमान में गिरावट ला दी। इससे वातावरण में ठंडक और ताजगी घुल गई।
बारिश के दौरान मुख्य बाजार, गलियां और चौक-चौराहों पर भी रौनक देखने को मिली। बच्चे और युवा बारिश में भीगते हुए खुशी का इजहार करते नजर आए। बुजुर्ग भी बरामदों और दुकानों के बाहर बैठकर मौसम का आनंद लेते रहे।
पुल दरवाजा क्षेत्र जैसे कई स्थानों पर सड़कें पानी से लबालब हो गईं। खेत-खलिहानों में पानी भरने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। लगातार पड़ रही गर्मी से खेत सूखने लगे थे। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय की बरसात सोयाबीन, धान जैसी फसलों के विकास के लिए बेहद लाभकारी है।
बारिश के बाद हवा में नमी और ठंडक ने लोगों को उमस से निजात दिलाई। बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और गर्मी से जूझ रहे लोगों को सुकून मिला है।

इस वर्ष 1 जून 2025 से अब तक जिले में कुल 1083.14 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 559.14 मिली मीटर औसत वर्षा हुई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 822 मिली मीटर है।
पिछले पांच दिन का तापमान
- 09 अगस्त- अधिकतम 32 न्यूनतम 26 डिग्री
- 08 अगस्त- अधिकतम 32 न्यूनतम 26 डिग्री
- 07 अगस्त- अधिकतम 32 न्यूनतम 27 डिग्री
- 06 अगस्त- अधिकतम 31 न्यूनतम 26 डिग्री
- 05 अगस्त- अधिकतम 31 न्यूनतम 26 डिग्री
