राजगढ़ जिले के माचलपुर पुलिस ने रविवार को कूमड़ा गांव के पास एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध शराब की खेप लेकर जा रहे दो वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा। जांच में 790 लीटर शराब और दो वाहन जब्त किए गए। इन सभी की कीमत 20 लाख 69 हजार रुपए से अधिक आंकी गई
.
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, एक बोलेरो पिकअप को टोचन कर सफेद लोडिंग पिकअप ग्राम कूमड़ा की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों वाहनों को रोक लिया। पिकअप चालक ईश्वर सौंधिया (29) और बोलेरो चालक रायसिंह लववंशी (35) को मौके से गिरफ्तार किया गया।
वाहनों की तलाशी में देसी मसाला, देसी प्लेन, बियर, रम और व्हिस्की से भरी पेटियां बरामद हुईं। बोलेरो और पिकअप सहित जब्त माल का कुल कीमत 20 लाख 69 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में मामला दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। तीसरा आरोपी वीरम सिंह सौंधिया अभी फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।