गलत रास्ते पर चला गया और अपना करियर बर्बाद कर… युवा बैटर पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच का खुलासा

गलत रास्ते पर चला गया और अपना करियर बर्बाद कर… युवा बैटर पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच का खुलासा


Last Updated:

जिस युवा बैटर को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा था, वह टीम इंडिया के प्लान से बाहर हो गया. रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ के इस भटकाव की वजह बताई है.

गलत रास्ते पर चला गया और करियर बर्बाद... युवा बैटर पर रोहित के कोच का खुलासारोहित शर्मा के साथ पृथ्वी शॉ.
नई दिल्ली. जब सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को पहली बार देखा तो उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह लड़का एक दिन भारत के लिए खेलेगा. साल 2018 में सचिन की भविष्यवाणी सच साबित हुई. पृथ्वी शॉ ने इस साल टीम इंडिया में एंट्री की और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अगले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 मैच भी खेला. लेकिन इसके बाद अचानक टीम इंडिया से ऐसा बाहर हुआ कि अब उन्हें संभावितों में भी नहीं रखा जाता.

जिस युवा बैटर को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा था, वह टीम इंडिया के प्लान से बाहर हो गया. घरेलू सर्किट में ढेरों रन बनाने, आईपीएल में अच्छा खेलने और इंग्लिश काउंटी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बावजूद पृथ्वी शॉ चर्चा से दूर होते चले गए. इसकी वजह उनकी ऑफ-फील्ड लाइफ थी, जो उनके करियर पर असर डाल रही थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आखिर में उन्होंने उस मुंबई क्रिकेट टीम से ही करार खत्म कर लिया, जिसने उन्हें पहचान दी थी. पृथ्वी शॉ अब आगामी सीजन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.

रणजी के बाद इंडिया ए के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI बना रहा प्लान

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ को बढ़ते और रास्ते से भटकते हुए भी देखा है. दिनेश लाड ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि शॉ बेहद प्रतिभाशाली थे लेकिन उन्होंने अपने खेल को खराब कर दिया. मुंबई के बेहद कामयाब कोच में गिने जाने वाले दिनेश लाड ने कहा, मैंने पृथ्वी को उसके बचपन से देखा है, जब वह 10 साल का था. वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी था. लेकिन हर किसी का सफर निजी होता है. मुझे नहीं पता कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ.’ दिनेश लाड ने आगे कहा, फिर भी पृथ्वी शॉ एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. दुर्भाग्यवश, वह गलत रास्ते पर चला गया और अपने क्रिकेट को खराब कर दिया.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

गलत रास्ते पर चला गया और करियर बर्बाद… युवा बैटर पर रोहित के कोच का खुलासा



Source link