Last Updated:
जिस युवा बैटर को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा था, वह टीम इंडिया के प्लान से बाहर हो गया. रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ के इस भटकाव की वजह बताई है.

जिस युवा बैटर को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा था, वह टीम इंडिया के प्लान से बाहर हो गया. घरेलू सर्किट में ढेरों रन बनाने, आईपीएल में अच्छा खेलने और इंग्लिश काउंटी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बावजूद पृथ्वी शॉ चर्चा से दूर होते चले गए. इसकी वजह उनकी ऑफ-फील्ड लाइफ थी, जो उनके करियर पर असर डाल रही थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आखिर में उन्होंने उस मुंबई क्रिकेट टीम से ही करार खत्म कर लिया, जिसने उन्हें पहचान दी थी. पृथ्वी शॉ अब आगामी सीजन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ को बढ़ते और रास्ते से भटकते हुए भी देखा है. दिनेश लाड ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि शॉ बेहद प्रतिभाशाली थे लेकिन उन्होंने अपने खेल को खराब कर दिया. मुंबई के बेहद कामयाब कोच में गिने जाने वाले दिनेश लाड ने कहा, मैंने पृथ्वी को उसके बचपन से देखा है, जब वह 10 साल का था. वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी था. लेकिन हर किसी का सफर निजी होता है. मुझे नहीं पता कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ.’ दिनेश लाड ने आगे कहा, फिर भी पृथ्वी शॉ एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. दुर्भाग्यवश, वह गलत रास्ते पर चला गया और अपने क्रिकेट को खराब कर दिया.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें