बिना प्लास्टर…8 दिन में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी, 4000 जानवरों को कर चुके ठीक! इनके पास कमाल का नुस्खा

बिना प्लास्टर…8 दिन में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी, 4000 जानवरों को कर चुके ठीक! इनके पास कमाल का नुस्खा


Last Updated:

Animal Husbandry: खंडवा में आयुर्वेद के ऐसे जानकार हैं जो बिना प्लास्टर बड़े से बड़े जानवर की टूटी हड्डी को 8 दिन के अंदर जोड़ने का दावा करते हैं. यही नहीं, ये भी बताया कि…

Khandwa News:  आयुर्वेद के एक बुजुर्ग जानकार ने ऐसा नुस्खा खोज निकाला है, जिससे बड़े से बड़े जानवर की टूटी हड्डी सिर्फ आठ दिन में जुड़ जाती है. उनका दावा है कि इस उपचार में न तो प्लास्टर की जरूरत पड़ती है और न ही महंगे इलाज का खर्च आता है. यह चमत्कारी नुस्खा सालों से क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों के लिए राहत का साधन बन चुका है. खंडवा के अहमदपुर खेगांव क्षेत्र के हुकुम भाई पटेल लगभग 40 साल से गाय, बैल, भैंस जैसे जानवरों की टूटी हड्डियां जोड़ने का मुफ्त इलाज कर रहे हैं.

उनका कहना है कि अक्सर गांवों में जानवर गिरने से या किसी दुर्घटना के कारण हाथ-पैर तोड़ बैठते हैं. ऐसे में कई लोग मजबूरी में इलाज करवाने से कतराते हैं, क्योंकि समय और पैसे दोनों की खपत होती है. लेकिन, मैंने एक ऐसा घरेलू और देसी नुस्खा ढूंढा है, जिससे यह समस्या आसानी से हल हो जाती है. आगे बताया, इस इलाज में किसी खास झाड़ (वनस्पति) के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है. वह छिलका लाकर कूटते हैं, फिर उसमें घी मिलाकर उसका मिश्रण तैयार करते हैं.

3-4 हजार जानवरों को ठीक किया! 
आगे बताया, यह दवा जानवर को पिलाई जाती है, जिससे उसकी अंदर ही अंदर टूटी हुई हड्डियां तेजी से जुड़ने लगती हैं. उनका दावा है कि इस नुस्खे से बड़े से बड़े जानवर की टूटी हड्डी मात्र आठ दिनों में जुड़ जाती है. पिछले कई दशकों में उन्होंने कम से कम दो से चार हजार जानवरों का इलाज किया है. अब तक सभी में यह उपचार कारगर साबित हुआ है. उनका कहना है कि कई बार लोग उन्हें अपने गांव या घर बुलाने आते हैं. वह बिना शुल्क के वहां जाकर सेवा देते हैं.

आपको भी चाहिए सेवा, ऐसे करें संपर्क
इलाज का समय वह शाम पांच बजे के बाद रखते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर रात दस बजे या यहां तक कि बारह बजे तक भी जानवरों का इलाज कर देते हैं. उनका कहना है कि यह काम वह सेवा भाव से करते हैं, क्योंकि जानवर किसान के परिवार का हिस्सा होते हैं और उनकी सेहत सीधे किसान की रोजी-रोटी से जुड़ी होती है. उनकी इस सेवा ने उन्हें इलाके में खास पहचान दिलाई है. आज कई पशुपालक उनके भरोसे अपने मवेशियों का इलाज करवाते हैं. आगे बताया, इस आयुर्वेदिक नुस्खे को उन्होंने अपने बड़ों से सीखा है. अब वह इसे लोगों की भलाई के लिए आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आपको भी हुकुम भाई से सेवा लेनी है तो 7828882287 पर संपर्क कर सकते हैं.

homeagriculture

बिना प्लास्टर…8 दिन में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी, 4000 जानवरों को कर चुके ठीक



Source link