बड़वानी जिले के सिलावद नगर के पलसूद रोड़ पर स्थित एक किराना दुकान में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने दुकान का सटर तोड़कर चेहरे पर कपड़ा बांधकर चोरी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
.
दुकान संचालक निलेश राठौड़ ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 6 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की सटर टूटी हुई थी। ताला गायब था और शटर उठा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। काउंटर में रखी 15,000 से 20,000 रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया था।
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, चोरी के बाद चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। उन्होंने कैमरे को तोड़ दिया और वहीं छोड़कर चले गए। चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निलेश राठौड़ की शिकायत पर सिलावद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं और अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही हैं।



