हरदा में मंगलवार को 4 घंटे बिजली कटौती: सुबह साढ़े 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा मेंटेनेंस, विकास नगर, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, साईं आर्य कॉलोनी कई एरिया होंगे प्रभावित – Harda News

हरदा में मंगलवार को 4 घंटे बिजली कटौती:  सुबह साढ़े 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा मेंटेनेंस, विकास नगर, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, साईं आर्य कॉलोनी कई एरिया होंगे प्रभावित – Harda News



हरदा में मंगलवार को बिजली कंपनी की ओर से बड़े स्तर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

मेंटेनेंस के चलते नहीं आएगी बिजली बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने जानकारी दी कि 11 केवी ग्वाल नगर फीडर पर यह मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण विकास नगर, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, साईं आर्य कॉलोनी और बीबी सिटी कॉलोनी के उपभोक्ताओं को कुछ घंटों के लिए बिजली नहीं मिलेगी।

समय में हो सकता है बदलाव मेंटेनेंस के दौरान तार, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों की जांच व मरम्मत की जाएगी, ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति सुचारू रहे। काम के समय में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी किया जा सकता है।

अगर कार्य समय से पहले पूरा हो गया, तो बिजली आपूर्ति जल्दी बहाल कर दी जाएगी, लेकिन तकनीकी कारणों से समय बढ़ने की संभावना भी है। बिजली कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे इस असुविधा को देखते हुए पहले से जरूरी तैयारियां कर लें और समय से अपने बिजली संबंधी काम निपटा लें।



Source link