50 मिनट में 48 मिमी बारिश, गुजराती बाजार में 2 फीट जलभराव – Sagar News

50 मिनट में 48 मिमी बारिश, गुजराती बाजार में 2 फीट जलभराव – Sagar News



सावन माह के आखिरी 9 दिन सूखे निकलने के बाद भादों माह शुरू होते ही शहर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार रात हल्की बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम एकदम साफ हो गया और दिन में तेज धूप और उमस ने परेशान कर दिया। शाम के समय आसमान पर क

.

इसके अगले 50 मिनट में रात 8:30 बजे तक 48.2 मिमी यानी 1.89 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। महज 50 मिनट की बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया। कटरा बाजार, यातायात चौकी के आसपास सड़क पर एक-एक फीट पानी भर गया, वहीं गुजराती बाजार में राधा तिराहे के पास सड़क पर दो फीट पानी था, जिसमें दो व चार पहिया वाहन डूबे नजर आए। इसके अलावा शहर की कुछ निचली बस्तियों में भी जलभराव हुआ।

शहर के इन स्थानों पर जलभराव

{ एमएलबी स्कूल के सामने सड़क पर करीब डेढ़ फीट पानी भर गया। { डिग्री कॉलेज तिराहे से नगर निगम मार्ग पर एक तरफ की रोड पर लगभग एक फीट पानी भरा। { सिविल लाइन चौराहे पर कैंट की ओर पूरी सड़क पानी में डूब गई। { यातायात चौकी के सामने लगभग एक फीट पानी भर गया। { गुजराती बाजार में राधा तिराहे के पास दो फीट के आसपास सड़क पर पानी भरा।

स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट फेल, नालों का अतिक्रमण भी नहीं हटाया

स्मार्ट सिटी ने शहर की जलभराव की समस्या को मिटाने के लिए स्मार्ट वाटर प्रोजेक्ट तैयार किया था, इसमें शहर के 13 नालों को शामिल किया गया था। इन सभी नालों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पक्का निर्माण करना था। स्मार्ट सिटी ने नालों को पक्का तो कर दिया, लेकिन उन पर हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया।

स्थिति यह बनी कि नाले पहले की तुलना में और ज्यादा संकरे हो गए। नतीजतन समस्या समाप्त होने की जगह और ज्यादा बढ़ गई। एमएलबी, डिग्री कॉलेज, दीनदयाल चौराहा, संगीत महाविद्यालय के बाजू वाले मार्ग सहित कई अन्य जगह जहां कभी जलभराव नहीं होता था, अब वहां भी एक से डेढ़ फीट पानी भरने लगा है। इतना ही नहीं शहर में नालों पर अतिक्रमण अभी भी जारी है।

जिले में बारिश की स्थिति

जिले में स्थापित वर्षामापी केंद्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से अब तक इस सीजन में कुल 819.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 1069.1 मिमी बारिश राहतगढ़ केंद्र पर दर्ज की गई है। इसके अलावा जैसीनगर में 737.5 मिमी, बीना में 824.4 मिमी, खुरई में 866.7 मिमी, मालथौन में 791.3 मिमी, बंडा में 689 मिमी, शाहगढ़ में 742.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 726.4 मिमी, रहली में 682.2 मिमी, देवरी में 1061.8 मिमी व केसली में 1013.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

अब तक 26.60 इंच बारिश रविवार रात 8:30 बजे तक हुई बारिश को मिलाकर इस सीजन में शहर में अब तक कुल 675.7 मिमी यानी 26.60 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं जिले की बात करें तो 15 जून से अब तक इस सीजन में कुल 819.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। रविवार को शहर के दिन व रात के तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया।



Source link