Last Updated:
Dewas Toll Plaza Viral Video: मध्य प्रदेश के देवास से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें खुद को विधायक का भतीजा बताने वाले शख्स ने जमकर उत्पात मचाया है. जानें माजरा
वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि विधायक मनोज चौधरी का भतीजा निखिल हाथ में डंडा लिए टोल कर्मियों को धमकाता नजर आ रहा. उसे ये भी कहते सुना जा सकता है कि यहां से विधायक जी के नाम से गाड़ियां निकलेंगी. जानकारी के अनुसार, निखिल चौधरी अपने साथियों संग भौंरासा टोल प्लाजा से गुजर रहा था. टोल कर्मचारी ने कार का टोल मांगा, जिस पर निखिल ने खुद को विधायक का भतीजा बताया. उसने टोल देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कर्मचारी के टोल न छोड़ने देने पर वो नाराज हो गया.
बैरिकेड उठाकर फेंके
मामला यही खत्म नहीं हुआ. निखिल को लठ लेकर टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड उठाकर फेंकते हुए देखा जा सकता है. वह जमकर चीख-चिल्ला रहा है. खूब गाली-गलौज करता भी दिखाई दे रहा है. उसने खुद को विधायक का भतीजा बताया. कहता है, “मेरी बात सुन…विधायक जी के नाम पर यहां सारी गाड़ियां निकलेंगी.” जिस कर्मचारी ने पैसे मांगे थे उसको मारने के लिए ढूंढता नजर आया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा.
पुलिस ने समझाया, नहीं माना
वीडियो में एक पुलिसकर्मी को निखिल को रोकते हुए और उसे हाथ से लाठी छीनने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन वह तब भी नहीं माना और हंगामा करता रहा. इस वजह से वहां गाड़ियों की कतार भी लग गई. हालांकि, टोल कर्मचारी राघवेंद्र सिंह राजावत की शिकायत पर निखिल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि निखिल चौधरी देवास की हाटपीपल्या विधानसभा से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई बलराम चौधरी का बेटा है. वो खुद भी एक MBBS डॉक्टर है. इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करता है.