Last Updated:
Yuvraj Singh Warns Content Creator : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की नकल उतारने वाले एक फैन को सावधान किया.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो किसी शख्स के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.. युवराज ने भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की नकल उतारने वाले शख्स को अपने तरीके से सावधान किया. युवराज ने वीडियो में कहा जब दोनों एक साथ फोटोग्राफर्स के लिए पोज दे रहे थे. उन्होंने कहा अगर रोहित उसे देखेगा तो बहुत मारेगा. “शर्मा जी के बेटे… जब वो तुझे देखेगा ना, इतना मारेगा ना तुझे…”.
Yuvraj Singh to Rohit Sharma’s look like person : “Sharma ji ke bete” wo tere Ko dekega na itna marega na tere ke wo itna marega na wo”😂 pic.twitter.com/odMFrXeHGc