द्रविड़ को दिखाई आंख, रियान पराग से अनबन, RR में सबसे दुश्मनी कर बैठे हैं संजू

द्रविड़ को दिखाई आंख, रियान पराग से अनबन, RR में सबसे दुश्मनी कर बैठे हैं संजू


Last Updated:

Sanju Samson Rajasthan Royals IPL 2026: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रैंचाइजी से अपील की है कि उन्हें अगले सीजन से पहले रीलीज कर दिया जाए. हालांकि आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होगा.

द्रविड़ को दिखाई आंख, रियान पराग से अनबन, RR में सबसे दुश्मनी कर बैठे हैं संजूसंजू सैमसन का भविष्य क्या होगा?

संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच रिश्तों में आई खटास अब जगजाहिर है. पूरी दुनिया जान चुकी है कि आईपीएल 2026 में संजू शायद ही राजस्थान का हिस्सा होंगे, लेकिन कितने लोग इस तकरार के पीछे की वजह जानते हैं? इस रिश्ते की डोर आखिर कहां और कैसे टूटी? वो कौन सा पल था जब कप्तान और टीम के बीच की दूरी, खाई में तब्दील हो गई.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम में रियान पराग एक अहम कड़ी हैं. आईपीएल 2025 सीजन में सैमसन को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलने के बाद शुरुआती कुछ मैचों में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेले जबकि कप्तानी रियान पराग संभाल रहे थे.

जब संजू सैमसन पूर्णकालिक कप्तान के रूप में लौटे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें एक बार फिर चोट लग गई. इस बार जब वह बाहर हुए तो एकबार फिर कप्तानी रियान पराग ने संभाली. कप्तानी के इस विवाद के बीच मुख्य कोच द्रविड़ और सैमसन के बीच अनबन की खबरें आईं.

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी ने फ्रैंचाइजी के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका देने का रास्ता भी खोल दिया. इस युवा खिलाड़ी ने दोनों हाथों से अवसर को भुनाया और टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक जड़ दिया.

यशस्वी जायसवाल और सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी लगभग तय हो चुकी है, ऐसे में संजू सैमसन की बैटिंग पोजिशन को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और शायद यही वजह है कि राजस्थान सैमसन रॉयल्स से दूर जाने के बारे में सोच रहे हैं.

क्या सैमसन CSK में जा रहे हैं?

ऐसी अफवाहें हैं कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा विकेटकीपर-बल्लेबाज को खरीदने की इच्छा जताए जाने के बाद, संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. बद्रीनाथ का मानना है कि सैमसन फ्रैंचाइजी में एमएस धोनी की जगह लेने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

द्रविड़ को दिखाई आंख, रियान पराग से अनबन, RR में सबसे दुश्मनी कर बैठे हैं संजू



Source link