मंदसौर कलेक्टर की वीकली समीक्षा मीटिंग: निर्माणाधीन सड़कों पर इंडिकेटर साइन नहीं लगाने पर पेनल्टी, जननी सुरक्षा के पेंडिंग काम निपटाने के दिए निर्देश – Mandsaur News

मंदसौर कलेक्टर की वीकली समीक्षा मीटिंग:  निर्माणाधीन सड़कों पर इंडिकेटर साइन नहीं लगाने पर पेनल्टी, जननी सुरक्षा के पेंडिंग काम निपटाने के दिए निर्देश – Mandsaur News



मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने मंगलवार शाम साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सड़क निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों पर इंडिकेटर और साइन लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित विभाग पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

.

कुपोषित बच्चों को तुरंत भर्ती किया जाए कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्रों पर भी खास जोर देते हुए कहा कि एक भी पलंग खाली न रहे और सभी कुपोषित बच्चों को तुरंत भर्ती किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला-बाल विकास विभाग को मिलकर काम करने के आदेश दिए।

ई-केवाईसी और डीबीटी समग्र से जुड़े काम 3 दिन में निपटाएं बैठक में हर घर तिरंगा अभियान का भी जिक्र हुआ। कलेक्टर ने सभी विभागों को इस अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार और गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जननी सुरक्षा योजना और सीईओ प्रसूति सहायता योजना के लंबित भुगतान जल्द निपटाने को कहा।

ई-केवाईसी और डीबीटी समग्र से जुड़े सभी कार्य तीन दिन में पूरे करने का आदेश भी दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link