लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी मामले के समर्थन में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने मंगलवार को प्रदर्शन का आव्हान किया था। रीगल चौराहे पर दोपहर में प्रदर्शन भी शुरू हुआ, पर इसमें NSUI जिला अध्यक्ष सहित गिनती के 14 लोग शामि
.
NSUI जिला अध्यक्ष रजत सिंह पटेल ने बताया कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मामला उजागर किया है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए गहरी चिंता का विषय है। चुनाव आयोग द्वारा इस मुद्दे को दबाने की कोशिश लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। इसके विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया है। पटेल ने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
रीगल चौराहे पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन।
हाथों में पोस्टर लेकर बैठे प्रदर्शनकारी
रीगल चौराहे पर प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पोस्टर लेकर बैठे थे। इन पोस्टरों पर लिखा था वोट की लूट, देश का अपमान, सत्ता के खेल में जनता के वोट मत चुराओ। सत्ता के लिए चोरी, देश के लिए खतरा। ऐसे कई पोस्टर प्रदर्शन करने वालों के हाथ में थे। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने यहां पर नारेबाजी भी की।
चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग
रजत सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग फर्जी वोटिंग और फर्जी वोट बना रहा है। राहुल गांधी ने कल चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च निकाला। आयोग अपनी धांधलियों को छिपाने, भ्रष्टाचार को दबाने के लिए पुलिस प्रशासन को आगे करता है और राहुल गांधी और अन्य नेताओं को जेल भेजा जाता है। आखिर उन्हें इन चीजों का डर क्यों है। आयोग इन चीजों को क्यों छिपाना चाहता है। डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं देना चाहता है। आयोग निष्पक्ष जांच क्यों नहीं कर पा रहा है।