अग्निवीर सेना भर्ती रैली का दसवां दिन: 830 में से 420 युवा पास, अब तक 7,250 युवा हुए शामिल – Shivpuri News

अग्निवीर सेना भर्ती रैली का दसवां दिन:  830 में से 420 युवा पास, अब तक 7,250 युवा हुए शामिल – Shivpuri News


मध्य प्रदेश के 10 जिलों में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली चल रही है। बुधवार को रैली के दसवें दिन 830 युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 420 युवाओं ने दौड़ परीक्षा में सफलता हासिल की। भर्ती रैली में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरप

.

अबतक 7250 युवा हुए शामिल जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयास से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 7,250 युवा हिस्सा ले चुके हैं।

योग्यता से होगा चयन सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। चयन केवल योग्यता के आधार पर होता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी दलाल, जालसाज या अनधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आएं।



Source link