अशोकनगर में कलेक्टर-एसपी ने ली परेड की सलामी: स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल पूरी; बारिश की आशंका में टेंट का इंतजाम – Ashoknagar News

अशोकनगर में कलेक्टर-एसपी ने ली परेड की सलामी:  स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल पूरी; बारिश की आशंका में टेंट का इंतजाम – Ashoknagar News


एलईडी से होगा मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण।

अशोकनगर के पड़रिया स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। बुधवार को कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी विनीत कुमार जैन ने परेड की अंतिम रिहर्सल में सलामी ली।

.

समारोह में 11 प्लाटून कमांडर हिस्सा लेंगे। इनमें जिला पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड और एसएएफ शौर्यदल के साथ स्कूली छात्र शामिल हैं। सभी दल पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।

मुख्यमंत्री के संदेश का होगा लाइव प्रसारण इस वर्ष आयोजन में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। शासन के निर्देश पर परिसर में एलईडी टीवी लगाई गई हैं। इनके माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण किया जाएगा। बारिश की स्थिति को देखते हुए प्लाटून कमांडर के पीछे वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। इसमें स्कूली बच्चे भी खड़े हो सकेंगे। बीते बर्ष बारिश हुई थी ऐसे में विद्यार्थी बरसते पानी में खड़े रहे थे।

समारोह में 11 प्लाटून कमांडर हिस्सा लेंगे।



Source link