Last Updated:
Balaghat News: बच्चों ने पत्र में लिखा है कि इस वर्ष बहुत ज्यादा बारिश हुई है. स्कूल के फर्श पर नमी बनी रहती है. नीचे बैठने में भी डर लगता है क्योंकि उनका स्कूल नदी किनारे है. छोटे-छोटे जीव-जंतु जमीन पर घूमते र…और पढ़ें
एक तरफ हम 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई स्कूल ऐसे हैं, जहां पर छात्र बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं. बालाघाट जिले के लामता तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकड़ा के बच्चे अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. पत्र में उन बच्चों ने लिखा कि उनका स्कूल करीब 15 सालों से संचालित हो रहा है लेकिन अब तक बैठने के लिए फर्नीचर तक नहीं मिला है. उनका कहना है कि और तो और सफाई कर्मचारी भी नहीं हैं. ऐसे में स्कूल में हफ्तों तक गंदगी रहती है.
मांग पूरी नहीं हुई तो स्कूल का बहिष्कार
बच्चों ने कलेक्टर साहब से निवेदन किया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाएं. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे स्कूल का बहिष्कार करेंगे. इसके बाद बच्चे ये भी लिखते हैं कि बहिष्कार के बाद सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. स्कूल के जिन बच्चों ने अपने हितों के लिए मांगें रखी हैं, उनके नाम हैं- अक्षत बिसेन, अतुल, विक्रम, योगेश, ध्रुव, साई और कुंदन राहंगडाले.