बीएसएफ जवानों को राखी बांधने दल पाक सीमा पहुंचा: बैतूल के दल ने फिरोजपुर-फाजिल्का में सैनिकों को बांधी राखी; तीन दिन बिताए – Betul News

बीएसएफ जवानों को राखी बांधने दल पाक सीमा पहुंचा:  बैतूल के दल ने फिरोजपुर-फाजिल्का में सैनिकों को बांधी राखी; तीन दिन बिताए – Betul News


राष्ट्र रक्षा मिशन-2025 के तहत बैतूल से गई 22 सदस्यीय टीम पाकिस्तान सीमा से वापस लौट आई है। गौरी बालापुरे पदम और भारत सिंह पदम के नेतृत्व में यह दल 7 अगस्त को रवाना हुआ था। दल ने पहले दिन फाजिल्का में 19 बटालियन मुख्यालय में सैकड़ों सैनिकों को राखी ब

.

दूसरे दिन भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के सादकी और मौजम बेस चौकियों पर जवानों की कलाई पर राखी बांधी। साथ ही उन्हें रुमाल भेंट कर मिठाई खिलाई। संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

तीसरे दिन दल फिरोजपुर पहुंचा। हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को राखी बांधी। इसके बाद शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के समाधि स्थल का दौरा किया। म्यूजियम देखा और बलिदान गाथा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री देखी। दल ने रिट्रीट सेरेमनी भी देखी।

बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार और तीनों बटालियन के कमांडेंट ने इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी दूर से बहनों का सरहद तक आना सैनिकों का हौसला बढ़ाता है।

दल में 60 वर्षीय चंद्रप्रभा चौकीकर से लेकर 3 वर्षीय दक्ष सूर्यवंशी और 11 माह के तनय गंगारे जैसे छोटे बच्चे भी शामिल थे। बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस से दल बैतूल लौट आया। समिति ने सभी सैन्य अधिकारियों और जिले के राष्ट्रप्रेमी नागरिकों का आभार जताया।



Source link