भारत-पाकिस्तान एशिया कप में कितनी बार हुए आमने सामने, कौन जीता सबसे ज्यादा मैच

भारत-पाकिस्तान एशिया कप में कितनी बार हुए आमने सामने, कौन जीता सबसे ज्यादा मैच


Last Updated:

IND vs PAK Head To Head Records Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में तीन बार भिड़ंत संभव है. दोनों टीम लीग स्टेज में 14 सितंबर को टकराएंगी. टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला एशिया कप इस बार यूएई में आयोजित होगा. 8 टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी. इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी.

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप में अगले महीने टकराने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी जबकि दूसरे लीग मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर खूब गहमागहमी है.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 19 बार टकरा चुके हैं. इस दौरान भारत ने 10 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी है. 3 मैच टाई रहे हैं.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

एशिया कप के पिछले 5 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 4 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ एक मैच अपने नाम किया.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में 3 मैच खेले हैं जहां भारत 2 में विजयी रहा है वहीं पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में पहली बार 1984 में टकराई थीं जहां भारत ने पाकिस्तान को 84 रन से धूल चटाई थी. 1988 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद 1995 में पाकिस्तान ने वापसी की और भारत को 97 रन से हराया. साल 1997 में मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. वर्ष 2000 में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से पराजित किया.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

साल 2004 में पाकिस्तान ने भारत को 59 रन से हराया जबकि 2008 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी जहां दोनों को एक एक जीत मिली. 2010 और 2012 में भारत ने पाकिस्तान को हराया. साल 2014 में पाकिस्तान 1 विकेट से जीता वहीं साल 2016 भारत 5 विकेट से विजयी रहा. 2018 में दोनों दो बार टकराईं जहां दोनों को एक एक मैच में जीत मिली. साल 2022 में भी दोनों दो बार आमने सामने हुईं जहां दोनों को एक एक मैच में जीत मिली. 2023 में एक मैच में बेनतीजा रहा जबकि दूसरे मैच में भारत 228 रन से विजयी रहा.

IND vs PAK Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Records, India vs Pakistan Asia Cup Head to Head records, IND vs PAK Head To Head Records, India vs Pakistan records, India vs Pakistan asia cup records, भारत बनाम पाकिस्तान, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप हेड टू हेड

एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. भारतीय टीम का ऐलान 19 या 20 अगस्त को हो सकता है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं. भारत पिछली बार का चैंपियन है. इस बार वह खिताब बचाने उतरेगा.

homesports

भारत-पाकिस्तान एशिया कप में कितनी बार हुए आमने सामने, कौन जीता सबसे ज्यादा मैच



Source link