मंदसौर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। जिला चिकित्सालय परिसर से निकली रैली को नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर और मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा ने बताया कि यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 15 से 49 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को लक्षित किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके और उपचार की जानकारी दी जाएगी।
जागरूकता से कम होगा संक्रमण का खतरा नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि इस अभियान से लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और संक्रमण के मामले कम होंगे। डॉ. शशि गांधी ने एचआईवी/एड्स संक्रमण के चार मुख्य कारणों के बारे में जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया।
सभी विकासखंडों में होगा प्रचार-प्रसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी पांच विकासखंडों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस विषय पर सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
देखिए रैली की तस्वीरें
