मैहर में यूरिया खाद वितरण में पक्षपात का आरोप: नाराज किसानों ने NH-30 पर किया जाम, एसडीएम की समझाइश पर माने – Maihar News

मैहर में यूरिया खाद वितरण में पक्षपात का आरोप:  नाराज किसानों ने NH-30 पर किया जाम, एसडीएम की समझाइश पर माने – Maihar News


किसानों के लगाए गए जाम से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।

मैहर में यूरिया खाद वितरण में कथित पक्षपात को लेकर किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने परसवाही के पास नेशनल हाईवे-30 पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।

.

एम्बुलेंस और स्कूल बसें भी प्रभावित

किसानों की ओर से लगाए गए जाम के बाद हजारों यात्री फंस गए। एम्बुलेंस और स्कूल बसें भी प्रभावित हुईं। किसानों का आरोप था कि परसवाही खाद वितरण केंद्र के प्रबंधक मनमानी कर रहे हैं। खाद की समय पर उपलब्धता नहीं होने से फसलें प्रभावित हो रही हैं।

किसानों ने परसवाही खाद वितरण केंद्र के प्रबंधक पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

एसडीएम की समझाइश के बाद माने किसान

सूचना मिलते ही अमरपाटन एसडीएम डॉ. आरती सिंह और थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की। स्थिति को समझा और आश्वासन दिया। एक घंटे की मशक्कत के बाद किसान माने और जाम खुल गया।

एसडीएम डॉ. आरती सिंह ने बताया कि खाद वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। किसानों को आश्वस्त किया गया है कि वितरण में किसी तरह का पक्षपात नहीं होगा।

जिले में किसानों को खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

जिले में किसानों को खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।



Source link