Last Updated:
Sagar News: सागर में इस बार जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही भव्य रूप में मनाया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं. जानें सब…
इस भव्य आयोजन के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात 12:00 बजे भगवान का जन्म होगा. इसके लिए उज्जैन से विशेष डमरू दल को बुलाया गया है, जो प्रस्तुति देगा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ भव्य रंगीन आतिशबाजी भी की जाएगी. यहां पूरे मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं की झांकियां भी बनाई जाएंगी, जो सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी रहेंगे. पूरे मंदिर में बेहतरीन लाइट के साथ सजा सज्जा की जा रही है.
कार्यक्रम के आयोजन खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भव्य कार्यक्रम होगा. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. हम उतने ही बड़े स्तर की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य सुरक्षित, सुखद और उत्सव के वातावरण में सभी श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन कराना है. सभी को यह सुनिश्चित करना है कि आ रहे श्रद्धालु सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें.
और भी कई कार्यक्रम होंगे
आगे बताया, भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या के अलावा 14 अन्य बड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इनमें बाहर और स्थानीय कलाकार मोहक प्रस्तुतियां देंगे. मंडला से आ रहे कलाकार रात में श्रीकृष्ण रासलीला की प्रस्तुति देंगे. भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित विभिन्न बुंदेली पारंपरिक लोकनृत्य, माशल आर्ट, बधाई, बरेदी नृत्य होंगे. मंदिर प्रांगण में विभिन्न जगहों पर भगवान श्री कृष्ण राधा जी के स्वरूप व उनके कथानकों से जुड़ी झांकियां व सेल्फी प्वाइंट्स रहेंगे.