Last Updated:
15 August News: भारत 79वां 15 अगस्त मनाने जा रहा है. इसको लेकर देश के दिल मध्यप्रदेश में भी भव्य तैयारी जारी है. मोहन सरकार का मंत्रिमंडल भोपाल में स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, वहीं सीएम कहां फहराएंगे तिरंगा, जानें.
तिरंगे के रंग में सजा भोपाल का लाल परेड ग्राउंड
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जो देश की आजादी के 2 साल बाद नवाबों के शासन से आजाद हुआ था. यहां स्थित कई बड़े ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा लाल परेड ग्राउंड इस 15 अगस्त को आजादी के उत्सव के लिए खम्बों से लेकर टेंट की छत तक तिरंगे के रंग में रग चुका है. जहां बड़ी संख्या में दर्शकों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां राज्यस्तरीय परेड से सीएम मोहन यादव प्रदेश को संबोधित करेंगे.
बीमारू राज्य से कैसे मॉडर्न बना एमपी?
देश के बीच में बसा मध्य प्रदेश को भारत का हृदय प्रदेश भी कहा जाता है. जिसको कुछ दशक पहले तक देशभर में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था लेकिन फिर पिछले 10 सालों के छोटे अंतराल में एमपी ने अपनी विकास की ऐसी गाथा लिखी, जिसके बाद अब इसको देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में गिना जाता है. जहां सबसे साफ मेट्रो शहर इंदौर से लेकर स्वच्छतम राजधानी भोपाल मौजूद हैं.