MP: क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना? इसकी वजह से 200 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर आ गई मुस्कान

MP: क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना? इसकी वजह से 200 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर आ गई मुस्कान


Last Updated:

MP CM Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन से काशी और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन बुधवार को रवाना हुई. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नें वर्चुली जुड़ कर ट्रेन को हरी जंडी दिखाई.

MP CM Teerth Darshan Yojana: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन से काशी और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन दोपहर रवाना हुई. इसमें बड़ी संख्या में उज्जैन समेत कई जिलों से श्रद्धालु तीर्थयात्रा पर गए. श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर-1 से ट्रेन पकड़ी.

तीर्थ दर्शन यात्रा में उज्जैन जिले के 200, आगर मालवा जिले के 200 सीहोर के 200 व 179 अन्य जगह के सवार हुए हैं. ये ट्रैन तीर्थयात्री भारत गौरव दर्शन मानस खंड एक्सप्रेस के नाम से है, जो वाराणसी और अयोध्या के लिए रवाना हुई है. उज्जैन से बुधवार 13 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे यह ट्रेन रवाना हुई.

लॉटरी से हुआ यात्रियों का चयन  
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर माल गोदाम के पास आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर रोशन सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव मौजूद रहे. कलेक्टर सिंह ने बताया कि योजना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को पहले से निर्देश दिए गए थे और यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से किया गया.

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार देशभर के धर्मस्थलों की निशुल्क यात्रा कराती है. इसके अंतर्गत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी और भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के दर्शन कराने के लिए बुधवार को ट्रेन रवाना हुई.

सुविधा के लिए कलेक्टर नें दिया अपना नम्बर 

तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को लेकर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा, शासन की ओर से यात्रियों की देखभाल के लिए 02 अनुरक्षक भी भेजे गए. मैंने भी अपना नंबर दिया है. यात्रियों से चर्चा की है. सभी यात्रियों को पहचानपत्र दिए गए हैं तथा उन्हें यात्रा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारीयां भी दी गई हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP: क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना? 200 से ज्यादा लोग आज झूम उठे



Source link