अब पछताना नहीं! CUET नहीं दिया? फिर भी सागर यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया और लास्ट डेट

अब पछताना नहीं! CUET नहीं दिया? फिर भी सागर यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया और लास्ट डेट


Last Updated:

सागर की खूबसूरत पहाड़ी पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी मौजूद है. इसमें एडमिशन लेने के लिए न केवल देश से, बल्कि विदेशों के बच्चे भी चाह रखते हैं, तो ऐसी विद्यार्थियों के लिए डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में पढ़कर अपना करियर बनाने का शानदार मौका है. 

सागर की डॉक्टर हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा चौथी राउंड की काउंसलिंग शुरू की जा रही है, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी 15 अगस्त की रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि जिन बच्चों ने CUET परीक्षा नहीं भी दी है. उनका भी एडमिशन हो जाएगा.

आवेदन काफी मौका

यूनिवर्सिटी में 19 सब्जेक्ट यूजी के और 40 सब्जेक्ट पीजी के हैं. इसमें जिन सब्जेक्ट में खाली सीट बची हुई हैं. उनमें एडमिशन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सीधे काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपना ऐडमिशन करा सकते हैं. खाली सीट की जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट की गई है, जिस पर जाकर जानकारी ले सकते हैं

एक छुपा अभ्यर्थी करें आवेदन

तीन चरणों की सीयूईटी आधारित काउंसलिंग के बाद अब चौथे चरण में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसमें ऐसे स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे, जिन्होंने किसी कारणवश सीयूईटी का एग्जाम नहीं दिया या फिर सीईयूटी एग्जाम देने के बाद भी काउंसलिंग प्रक्रिया में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए.

यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल कहते हैं कि, सागर यूनिवर्सिटी में cuet के माध्यम से होने वाली काउंसलिंग के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी कुछ विभागों में कुछ सीट बची हुई है

Sagar

इन खाली सीट पर ऐसे स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो सीईयूटी में पास होने के बाद अपना आवेदन या रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. ये उनके लिए एक अवसर है.

सागर यूनिवर्सिटी

सागर यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है इसकी स्थापना जुलाई 1946 में की गई थी.  इसे 2009 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ था.

Central University

सागर यूनिवर्सिटी का कैंपस 1300 एकड़ की जगह में फैला हुआ है शहर की एक ऊंची पहाड़ी पर हरे भरे पेड़ों और खूबसूरत वादियों के बीच है. वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में 25 राज्यों के स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं.

सागर

इस बार कनाडा वियतनाम नेपाल बांग्लादेश जैसे कई देशों के 155 छात्रों ने भी यहां पढ़ने की रुचि दिखाई है, जिसमें 55 स्टूडेंटों को ऑफर लेटर भी भेजे गए हैं.

homecareer

अब पछताना नहीं! CUET नहीं दिया? फिर भी सागर यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन



Source link