मुरैना की पचोखरा पंचायत में अधूरा मुक्तिधाम: ग्रामीण खुले आसमान के नीचे कर रहे अंतिम संस्कार; सिर्फ चबूतरा बना, टीन शेड और रास्ता नहीं – Morena News

मुरैना की पचोखरा पंचायत में अधूरा मुक्तिधाम:  ग्रामीण खुले आसमान के नीचे कर रहे अंतिम संस्कार; सिर्फ चबूतरा बना, टीन शेड और रास्ता नहीं – Morena News



मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के पचोखरा ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम का निर्माण अधूरा है। यहां सिर्फ चबूतरा बनाया गया है, वह भी खराब गुणवत्ता का, जिस पर घास उग आई है। टीन शेड नहीं लगाया गया और मुक्तिधाम तक जाने का पक्का रास्ता भी नहीं है। ग्रामीण

.

महिला के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों को हुई परेशानी नरसिंहपुरा निवासी पाती राम जाटव की पत्नी प्रेम जाटव का 13 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव लेकर कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ा। मुक्तिधाम में टीन शेड न होने के कारण खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने श्मशान के लिए निकली राशि से सिर्फ औपचारिकता पूरी की है।

सरपंच बोले- बरसात बाद टीन लगवाएंगे पंचायत के सरपंच विक्रम जाटव ने बताया, “चबूतरा मिट्टी का बना है और लेप किया गया है, इस कारण घास उग आई है। दो महीने से बारिश हो रही है, घरों की छत पर भी घास खड़ी हो गई है। बरसात खत्म होने के बाद टीन लगवा देंगे।”

सचिव का बयान- बरसात में घास तो उगेगी सचिव रघुवीर सिकरवार ने कहा, “बरसात है, घास तो उगेगी ही। पंचायत के सभी गांवों में अलग-अलग श्मशान बने हैं। बरसात के बाद इन्हें ठीक करवाया जाएगा। श्मशान निर्माण के लिए कितनी राशि मंजूर हुई और कितना खर्च हुआ, यह अभी याद नहीं है।”

जिला पंचायत सीईओ बोले- मामले की जांच होगी जिला पंचायत के सीईओ कमलेश भार्गव ने कहा, “हर पंचायत में मुक्तिधाम होना जरूरी है और प्रशासनिक स्तर पर इसकी सुनिश्चितता की जाती है। मुक्तिधाम के लिए राशि निकाल लेना और मौके पर काम न होना बड़ी अनियमितता है। यह मामला जनपद पहाड़गढ़ सीओ को भेजकर जांच करवाई जाएगी।”



Source link