इंदौर हॉस्टल, नर्मदा एक्सप्रेस के सारे स्टेशन… अर्चना को ढूंढने के लिए पुलिस का नया प्लान, 6 टीमें बनीं

इंदौर हॉस्टल, नर्मदा एक्सप्रेस के सारे स्टेशन… अर्चना को ढूंढने के लिए पुलिस का नया प्लान, 6 टीमें बनीं


Last Updated:

Archna Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी केस में नया अपडेट आया है. अब अर्चना को पुलिस छह विशेष टीमें तलाश करेंगी. जानें पुलिस की पूरी प्लानिंग…

इंदौर हॉस्टल, नर्मदा एक्स. के सारे स्टेशन... अर्चना के लिए पुलिस का नया प्लानअर्चना तिवारी (फाइल)
रिपोर्ट: रमाकांत दुबे
Bhopal News:
मध्य प्रदेश के चर्चित अर्चना तिवारी मिसिंग केस में नया मोड़ आ गया है. अर्चना की तलाश में पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है. पुलिस ने अर्चना को ढूंढने के लिए 6 विशेष टीमें गठित की हैं. एक टीम इंदौर के उस हॉस्टल में जाएगी, जहां अर्चना रहती थी. पुलिस वहां की छात्राओं से पूछताछ करेगी. पुलिस का मानना है कि हॉस्टल की लड़कियां या सहपाठी कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे सकती हैं.

वहीं, पुलिस की एक टीम नर्मदा एक्सप्रेस के गुजरने वाले सभी स्टेशनों पर जांच करेगी. इसमें यात्रियों और स्टाफ से पूछताछ शामिल है. उस दिन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे. इसके पहले पुलिस इटारसी-कटनी रेलवे ट्रैक पर गहन छानबीन कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन से क्लू ढूंढने में लगी हैं.

8 दिन बाद कोई सुराग नहीं…
कटनी की अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है. 7 अगस्त को इंदौर से कटनी जा रही नर्मदा एक्सप्रेस (18233) से अर्चना रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं. वह सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. अर्चना बी-3 कोच की सीट नंबर 3 पर यात्रा कर रही थीं. उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रात करीब 10:16 बजे मिली थी. 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार चिंतित है.

परिवार ने कहा, अर्चना को लेकर ही जाएंगे
बता दें कि इसके पहले अर्चना के परिवार वाले भोपाल पहुंचे थे. जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने आशंका जताई थी कि कहीं अर्चना के साथ कोई हादसा तो नहीं हुआ? उनके भाई अभय ने कहा था, “अर्चना किसी के साथ भाग नहीं सकती, उसके साथ कोई हादसा हुआ है. हम उसे लेकर ही लौटेंगे.” परिवार ने 5 लोगों पर शक जताया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

इंदौर हॉस्टल, नर्मदा एक्स. के सारे स्टेशन… अर्चना के लिए पुलिस का नया प्लान



Source link