Last Updated:
ICC Banned Saliya Saman for 5 Years: आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सालिया समन पर 5 साल का बैन लगा दिया है.समन पर आबूधाबी टी10 लीग में मैचों को फिक्स करने का आरोप है.

39 वर्ष के सालिया समन (Saliya Saman) ने श्रीलंका के लिए 101 प्रथम श्रेणी और 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन पर आरोप अबुधाबी टी10 लीग 2021 से जुड़े हैं. ये आरोप 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग से जुड़े हैं, जिसमें मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयास शामिल थे, जिन्हें आईसीसी और ईसीबी के कोड के लिए नामित एंटी-करप्शन अधिकारी (DACO) द्वारा विफल कर दिया गया था.
सालिया समन ने बसनाहिरा नॉर्थ, गाले क्रिकेट क्लब, कंडुराटा, लंकन क्रिकेट क्लब, रगामा क्रिकेट क्लब, श्रीलंका अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.सलीया समन ने 101 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.95 की औसत से 3,662 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए.उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रहा है. 77 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 18.32 की औसत से 898 रन बनाए. जिसमें 1 अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर 65 रहा. टी20 में उन्होंने 47 मैचों में 24.92 की औसत और 129.92 की स्ट्राइक रेट से 673 रन बनाए. जिसमें 2 अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर 78 नाबाद रहा. सभी प्रारूपों में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 कैच, लिस्ट ए में 11 और टी20 में 14 कैच पकड़े.
सालिया समन ने प्रथमश्रेणी मैचों में 11303 गेंदें फेंकी
सालिया समन ने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 11,303 गेंदें फेंकी. 25.92 की औसत से 231 विकेट लिए. जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी का प्रदर्शन 53 रन देकर 8 विकेट है. उन्होंने सात बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लिए.77 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2,915 गेंदें फेंकी, 27.63 की औसत से 84 विकेट लिए.टी20 क्रिकेट में उन्होंने 47 मैचों में 851 गेंदों से 58 विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें