जिससे थर थर कांपते हैं बल्लेबाज, उसके खिलाफ टी20 में ठोक डाले 200 रन

जिससे थर थर कांपते हैं बल्लेबाज, उसके खिलाफ टी20 में ठोक डाले 200 रन


Last Updated:

Liam Livingstone Creates History: इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के खिलाफ 200 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

जिससे थर थर कांपते हैं बल्लेबाज, उसके खिलाफ टी20 में ठोक डाले 200 रनइंग्लैंड के स्टार विस्फोक लियाम लिविंगस्टोन
नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार विस्फोक लियाम लिविंगस्टोन ने एक ऐसा कारनामा अंजाम दिया है जो इससे पहले किसी ने नहीं किया था. दुनिया के सबसे खतरनाक और शातिर स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान के खिलाफ इस बल्लेबाज ने टी20 में 200 रन बनाने का कारनामा अंजाम दे डाली. लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम फीनिक्स के लिए बल्ले से धमाल मचा दिया.

2025 मेन्स हंड्रेड के 10वें लीग मैच में ओवल इनविंसिबल्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच एजबेस्टन बर्मिंघम में एक दमदार मुकाबला खेला गया. इसमें लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 27 गेंदों में 69 रन बना डाले. क्रीज पर रहते हुए उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए. अपने 12 बाउंड्री में से उन्होंने राशिद खान के खिलाफ तीन चौके और इतने ही छक्के मारे.

राशिद खान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन

खिलाड़ी देश रन पारी आउट हुए
लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड 200 16 4
कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज 125 25 3
सूर्यकुमार यादव भारत 124 14 0
संजू सैमसन भारत 121 15 1
ऋषभ पंत भारत 120 16 3
राशिद की आठ गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 32 रन बनाए. इसके साथ ही लिविंगस्टोन टी20 में अफगानिस्तान के उनके खिलाफ 200 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. वह राशिद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप पर हैं.

राशिद खान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 छक्के

खिलाड़ी देश छक्के
लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड 21
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 12
कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज 9
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज 9
शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज 8

टी20 में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है. उन्होंने पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 345 रन बनाए हैं. कीरोन पोलार्ड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. ब्रावो के खिलाफ 295 रन बनाए हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

जिससे थर थर कांपते हैं बल्लेबाज, उसके खिलाफ टी20 में ठोक डाले 200 रन



Source link