बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव में एक आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक को उसके मालिक ने गेहूं चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा। यह घटना एक किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज वायरल
.
जानकारी के अनुसार, बगदरा गांव निवासी अजय बारस्कर आरोपी अंकित राठौर के पास ड्राइवरी का काम करता था। आरोप है कि उसने मालिक का लगभग दस कट्टी गेहूं एक दुकान पर बेच दिया था। इसी की तस्दीक के लिए मालिक उसे दुकान पर ले गया, जहां पुष्टि होने के बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया।
थप्पड़ और लात-घूंसे मारे टीआई सरविंद धुर्वे ने बताया कि युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पिटाई के मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है और न ही पीड़ित ने इस संबंध में कोई आवेदन दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी युवक को थप्पड़, घूंसे और लात मार रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठनों ने घटना को समाज का अपमान बताया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
टीआई धुर्वे ने कहा, “युवक पर मालिक के गेहूं बेचने का आरोप है। पिटाई की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।”
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को लात घूंसे मारे गए।

पुलिस के अनुसार, अभी मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है।