थाना प्रभारी सतीश तिवारी और पुलिस टीम ने नाबालिक को गिरफ्तार किया।
डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे को आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
.
थाना प्रभारी सतीश तिवारी के अनुसार, लड़की के पेरेंट्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 11 अगस्त से घर से लापता हो गई है।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडेय के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने लड़की को गोंडी मोहल्ला डूंडा सिवनी से बरामद किया। आरोपी नाबालिग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिगों को बहला-फुसलाकर भगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश तिवारी के साथ डूंडा सिवनी पुलिस स्टाफ का सहयोग रहा।