Saliya Saman Ban: श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सलिया समन पर ICC ने बड़ा एक्शन लेते हुए 5 साल के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बैन कर दिया है. आईसीसी की एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद यह फैसला लिया. सलिया समन के नाम घरेलू क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 350+ विकेट दर्ज हैं. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते इस पूर्व क्रिकेटर पर ICC ने इतना बड़ा एक्शन ले लिया.
ICC ने क्यों लिया एक्शन?
सलिया समन उन आठ लोगों में शामिल थे, जिन पर सितंबर 2023 में संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. ये आरोप 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग और उस टूर्नामेंट में मैचों को करप्शन करने के प्रयासों से संबंधित हैं, जिन्हें आईसीसी और ईसीबी की टूर्नामेंट संहिता के तहत डेसिग्नेटेड एंटी करप्शन ऑफिशियल (DACO) द्वारा बाधित किया गया था.
इन आर्टिकल्स के तहत लिया गया एक्शन
आर्टिकल 2.1.1 – अबू धाबी टी10 2021 में मैचों या मैचों के पहलुओं को फिक्स करने, षडयंत्र रचने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने के प्रयास में भागीदार होना.
आर्टिकल 2.1.3 – संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले में किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम की पेशकश करना.
आर्टिकल 2.1.4 – किसी भी प्रतिभागी को संहिता अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरित करना, फुसलाना, निर्देश देना, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना.