कृष्ण जन्माष्टमी बसामन मामा पहुंचे डिप्टी सीएम ने किया गो-पूजन: आडिटोरियम में हलधर महोत्सव; शासकीय स्कूलों में मटकीफोड़ कार्यक्रम – Rewa News

कृष्ण जन्माष्टमी बसामन मामा पहुंचे डिप्टी सीएम ने किया गो-पूजन:  आडिटोरियम में हलधर महोत्सव; शासकीय स्कूलों में मटकीफोड़ कार्यक्रम – Rewa News


रीवा में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा कृष्‍णा राजकपूर ऑडिटोरियम में श्रीकृष्‍ण पर्व ‘हलधर महोत्‍सव एवं लीला पुरुषोत्‍तम का प्रकटोत्‍सव’ आयोजित हुआ। सागर के दूर्वा नामदेव ने बधाई, रीवा की मणिमाला सिंह और मुंबई के रवि त्रिपाठी और ग्

.

उधर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय सेमरिया में समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, छात्रों ने मटकी फोड प्रतियोगिता, गायन आदि कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों और मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बसामन मामा गोवंश वन्य बिहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम और गौ कथा में सम्मिलित हुआ।

इस दौरान गौ पूजन कर गौ माता को गुड़ और फल अर्पित किए वा परिसर में आयोजित गौ कथा का श्रवण किया। उपस्थित जनों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।



Source link