खरगोन का ‘मिनी वृंदावन’! 400 साल पुराने मंदिर में राधा-कृष्ण संग विराजती हैं ललिता देवी, जन्माष्टमी पर मनेगा उत्सव

खरगोन का ‘मिनी वृंदावन’! 400 साल पुराने मंदिर में राधा-कृष्ण संग विराजती हैं ललिता देवी, जन्माष्टमी पर मनेगा उत्सव


Last Updated:

Janmashtmi spacial:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का चोली गांव ‘मिनी वृंदावन’ के नाम से जाना जाता है. यहां 400 साल पुराना राधा विनोद बिहारी मंदिर स्थित है, जहां राधा-कृष्ण के साथ ललिता सखी भी विराजती हैं.

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का चोली गांव, जिसे लोग ‘मिनी वृंदावन’ भी कहते हैं. श्रीकृष्ण भक्तों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है. यहां स्थित करीब 400 साल पुराना ठाकुर श्री राधा विनोद बिहारी का दुर्लभ मंदिर है, जहां आमतौर पर कृष्ण के साथ राधा के दर्शन होते हैं. वहीं इस मंदिर में राधा-कृष्ण के साथ कृष्ण की अष्ट प्रिय सखियों में सबसे प्रिय ललिता देवी भी विराजमान हैं. यह दृश्य भक्तों को बहुत कम स्थानों पर ही देखने को मिलता है. इसी के साथ जन्माष्टमी पर यहां मथुरा, वृन्दावन की तरह पूरा गांव उत्सव मनाता है.

चोली गांव का ठाकुर राधा विनोद बिहारी मंदिर अपनी सेवाओं के लिए भी खास पहचान रखता है. यहां प्रतिदिन वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर अष्टयाम सेवा की जाती है. इस सेवा में दिन के आठ अलग-अलग समय पर भगवान की पूजा और श्रृंगार किया जाता है. इसमें मंगला, श्रृंगार, ग्वाल, राजभोग, उत्थापन, भोग, आरती और शयन शामिल है. पुजारी संत श्री श्यामा सनंदी महाराज बताते हैं कि यह सेवा पद्धति जिले में और कहीं देखने को नहीं मिलती.

382 साल पुराना इतिहास
गौरतलब है कि, यह मंदिर 1643 ईस्वी में स्थापित हुआ था और इसका नवनिर्माण वृंदावन के सद्गुरु बाबा श्री अलबेली शरण महाराज ने साल 2015 में करवाया था. वहीं, मंदिर से जुड़े गौरव सिंह ठाकुर बताते है कि, यहां सालभर में 21 बड़े महोत्सव आयोजित होते हैं, जिनमें पाटोत्सव और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सबसे प्रमुख हैं. कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा गांव और आसपास के इलाके के लोग यहां एकत्रित होते हैं, जिससे माहौल भक्ति और उल्लास से भर जाता है.

जन्माष्टमी पर भव्य नजारा
जन्माष्टमी की रात मंदिर में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया जाता है. ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है और भक्तों को महाप्रसाद बांटा जाता है. गांव में श्रद्धालु अपनी ओर से विभिन्न पकवानों के स्टॉल सजाते हैं, भजन-कीर्तन होता है और पूरा गांव रोशनी व फूलों से सजकर एक ‘मिनी वृंदावन’ में बदल जाता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

खरगोन का ‘मिनी वृंदावन’, जहां राधा-कृष्ण संग विराजती हैं ललिता देवी



Source link