रायसेन में जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज ने शोभायात्रा निकाली। रामलीला मैदान स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
.
शोभायात्रा में एक रथ पर राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण किए बालक-बालिका नृत्य कर रहे थे। यह दृश्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। आशा मेडिकल रामलीला गेट के सामने सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और वरिष्ठ नेता गिरजेश चतुर्वेदी, बृजेश चतुर्वेदी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शहर में सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई। लड्डू गोपाल की झांकियां सजाई गईं। पालने में नंदलाल को झुलाया गया। मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल के जयकारे गूंजे।
रामलीला मैदान स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पाटनदेव हनुमान मंदिर, गंजबाजार, रामपुर, गोपालपुर सहित सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं। भगवान की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।



