एशिया कप के लिए टीम सेलेक्शन से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. भारत के टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उनकी इसी साल जून में दूसरी बार हर्निया की सर्जरी हुई थी. सूर्यकुमार यादव के मंगलवार को एशिया कप सेलेक्टर्स कमिटी की बैठक में उपस्थित रहने की संभावना है. सूर्यकुमार यादव सर्जरी के बाद रिहैब के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में हैं, जहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया.