Last Updated:
Virat Kohli and Rohit Sharma wanted to continue in Tests : रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहते थे लेकिन उनको मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा- कर्सन घावरी ने दोनों से रिटायरमेंट पर बयान दिया ह…और पढ़ें
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के साथ विराट कोहली और रोहित शर्माइंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. रोहित ने सबसे पहले अपने टेस्ट करियर को समाप्त किया और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. दो दिन बाद खबर आई कि कोहली ने बीसीसीआई को लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. अगले 48 घंटों में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसे आधिकारिक बना दिया.
15-20 दिनों में कई थ्योरी और रिपोर्ट सामने आईं. क्या वे वास्तव में संन्यास लेना चाहते थे या उन्हें मजबूर किया गया? आखिरकार कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए वापसी की और यहां तक कि अपने दिल्ली कोच से कहा कि वह इस बार इंग्लैंड में कम से कम 4-5 शतक बनाना चाहते हैं. रोहित ने आईपीएल ब्रेक के दौरान माइकल क्लार्क के साथ एक बातचीत में साफ किया था कि वो इंग्लैंद दौरे का इंतजार कर रहे थे.
घावरी ने आगे कहा, “यह बीसीसीआई के अंदर की आंतरिक राजनीति के कारण है जिसे समझना मुश्किल है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि उन्होंने समय से पहले संन्यास लिया. यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी समय से पहले संन्यास लिया. उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया. ऐसा नहीं है कि वे छोड़ना चाहते थे. वे जारी रखना चाहते थे. लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की अलग-अलग योजनाएं थीं. यह कुछ प्रकार की छोटी राजनीति का मामला था.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें