रिटायर नहीं होना चाहते थे, रोहित-विराट के संन्यास के अंदर की खबर आई सामने

रिटायर नहीं होना चाहते थे, रोहित-विराट के संन्यास के अंदर की खबर आई सामने


Last Updated:

Virat Kohli and Rohit Sharma wanted to continue in Tests : रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहते थे लेकिन उनको मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा- कर्सन घावरी ने दोनों से रिटायरमेंट पर बयान दिया ह…और पढ़ें

रिटायर नहीं होना चाहते थे, रोहित-विराट के संन्यास के अंदर की खबर आई सामनेपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था. इसे हर एक फैन जानता है कि दोनों ही अभी इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं होना चाहते थे. रोहित और विराट दोनों ही इंग्लैंड के दौरे की तैयारी कर रहे थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कर्सन घावरी ने इस बारे में कई अहम बाते सामने रखी है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. रोहित ने सबसे पहले अपने टेस्ट करियर को समाप्त किया और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. दो दिन बाद खबर आई कि कोहली ने बीसीसीआई को लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. अगले 48 घंटों में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसे आधिकारिक बना दिया.

15-20 दिनों में कई थ्योरी और रिपोर्ट सामने आईं. क्या वे वास्तव में संन्यास लेना चाहते थे या उन्हें मजबूर किया गया? आखिरकार कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए वापसी की और यहां तक कि अपने दिल्ली कोच से कहा कि वह इस बार इंग्लैंड में कम से कम 4-5 शतक बनाना चाहते हैं. रोहित ने आईपीएल ब्रेक के दौरान माइकल क्लार्क के साथ एक बातचीत में साफ किया था कि वो इंग्लैंद दौरे का इंतजार कर रहे थे.

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कर्सन घावरी ने इस सवाल का जवाब दिया है. भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1970 के दशक में कपिल देव के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की थी. उन्होंने खुलकर दावा किया है कि जबकि कोहली और रोहित टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे. बीसीसीआई की ‘राजनीति’ और सलेक्शन पैनल के अध्यक्ष अजीत अगरकर के नेतृत्व ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से बाहर कर दिया.

घावरी ने विक्की लालवानी शो में कहा.”वह [कोहली] निश्चित रूप से भारत के लिए आसानी से खेलना जारी रख सकते थे. शायद अगले कुछ सालों तक लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर किया. दुर्भाग्य से जब उन्होंने संन्यास लिया बीसीसीआई ने उन्हें विदाई भी नहीं दी. ऐसे खिलाड़ी, ऐसे महान खिलाड़ी जिन्होंने बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट और भारतीय फैंस के लिए इतनी महान सेवा की है उन्हें एक शानदार और शानदार विदाई दी जानी चाहिए.”

घावरी ने आगे कहा, “यह बीसीसीआई के अंदर की आंतरिक राजनीति के कारण है जिसे समझना मुश्किल है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि उन्होंने समय से पहले संन्यास लिया. यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी समय से पहले संन्यास लिया. उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया. ऐसा नहीं है कि वे छोड़ना चाहते थे. वे जारी रखना चाहते थे. लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की अलग-अलग योजनाएं थीं. यह कुछ प्रकार की छोटी राजनीति का मामला था.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

रिटायर नहीं होना चाहते थे, रोहित-विराट के संन्यास के अंदर की खबर आई सामने



Source link