शनि मंदिर पर महापौर, केवलराम पर सांसद कराएंगे मटकी-फोड़ प्रतियोगिता: महाराष्ट्र और बुरहानपुर से आई टीमें लेंगी हिस्सा; श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजे मंदिर – Khandwa News

शनि मंदिर पर महापौर, केवलराम पर सांसद कराएंगे मटकी-फोड़ प्रतियोगिता:  महाराष्ट्र और बुरहानपुर से आई टीमें लेंगी हिस्सा; श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजे मंदिर – Khandwa News



फाइल फोटो- शनि मंदिर पर सजी मटकी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज पूरे खंडवा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गोपाल मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ और दर्शन होंगे। रात में केक कटिंग के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिरों में महोत्सव जैसा माहौल है। आनंद नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में

.

शाम को मटकी फोड़ और रात में जन्म आरती शाम को विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे। शनि मंदिर पर महापौर का परिवार और केवलराम चौक पर सांसद मित्रमंडल आयोजन करेगा। रात में भगवान बालकृष्ण को पालना झुलाया जाएगा और जन्म आरती होगी। माखन, मिश्री और पंजिरी की प्रसादी भी बांटी जाएगी।

शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट बुधवारा बाजार के प्राचीन श्री सत्यलक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री दादाजी धाम, लाल चौकी स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर के राधाकृष्ण मंदिर, प्राचीन विट्ठल मंदिर, इस्कॉन सेंटर आनंदनगर, मां नवचंडी देवीधाम, रामगंज गली के श्री द्वारकाधीश हवेली और अग्रवाल धर्मशाला के राधाकृष्ण मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। सभी जगह पालना झुलाने और प्रसादी वितरण की तैयारी है।

बाहर से आई टीमें करेंगी मटकी फोड़ प्रतियोगिता शहर के शनि मंदिर, पड़ावा, केवलराम चौराहा, बजरंग चौक और सिनेमा चौक सहित कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं होंगी। खास बात यह है कि प्रतियोगिता के लिए बुरहानपुर और महाराष्ट्र से विशेष टीमें बुलाई गई हैं। इस दौरान एक से अधिक टीमों के बीच मटकी फोड़ स्पर्धा होगी।



Source link