Last Updated:
Jasprit Bumrah fitness updates to Ajit Agarkar: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को बताया है कि वो एशिया कप टीम सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बुमराह ने कुछ दिन पहले टीम सलेक्शन के लिए उपलब्ध होने की जानकारी चयनकर्ताओं के साथ साझा की है. इस खबर के सामने आने के बाद उनकी लंबी चोट या फिटनेस समस्याओं के बारे में सभी चिंता दूर हो गई है. इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान भारत की टीम से उनको जल्दी रिलीज कर दिया गया था.
बुमराह ने सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में से तीन में हिस्सा लिया. यह फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा था. इसे BCCI के मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर तैयार किया गया था. उन्होंने अंतिम गेम में हिस्सा नहीं लिया सीरीज का निर्णायक मुकाबला होने के बाद भी बुमराह को रिलीज कर दिया गया था. टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी.
कब हो सकता है टीम का ऐलान
BCCI चयनकर्ता 19 अगस्त को मुंबई में मिलेंगे ताकि भारत की टीम का चयन T20 टूर्नामेंट के लिए किया जा सके. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. बुमराह की वापसी भारतीय टीम की गेंदबाजी में मजबूती आएगी. उनका आखिरी T20I मैच 2024 T20 वर्ल्ड कप का फाइनल था. जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट लेकर टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
बेंगलुरु में कोई कैंप नहीं
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI एशिया कप के लिए कोई कैंप आयोजित नहीं करेगा. टीम ने काफी वक्त से कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है ऐसे में एक कैंप की उम्मीद की जा रही थी. टूर्नामेंट से पहले तैयारी को पुख्ता करने के लिए टीम एशिया कप के लिए जल्दी उड़ान भरेगी. ऐसा करने से टीम के खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों में ढलने का वक्त मिलेगा. सूत्र ने बताया, “यहां कैंप आयोजित करने के बजाय, टीम तीन-चार दिन पहले उड़ान भरेगी ताकि वे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अच्छी प्रैक्टिस कर सकें.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें