ग्वालियर में प्रेमिका से परेशान युवक ने की आत्महत्या: सगाई तुड़वाने की धमकी; थाने के बाहर पिटवाया, 4 महीने बाद केस दर्ज – Gwalior News

ग्वालियर में प्रेमिका से परेशान युवक ने की आत्महत्या:  सगाई तुड़वाने की धमकी; थाने के बाहर पिटवाया, 4 महीने बाद केस दर्ज – Gwalior News



आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप।

ग्वालियर में एक युवक की आत्महत्या के चार महीने बाद पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि युवती लगातार युवक को ब्लैकमेल और धमकाकर परेशान कर रही थी।

.

झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रबदनी गली नंबर-1 निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र रामकिशन मौर्य ने 13-14 अप्रैल की रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ जुटाए गए सबूतों में सामने आया कि मनीष का प्रेम प्रसंग प्रियंका चोकोटिया नाम की युवती से था, लेकिन कुछ समय से वह उससे दूरी बना रहा था। इसी दौरान परिजनों ने मनीष की सगाई दूसरी युवती से तय कर दी थी। इसी बात को लेकर प्रियंका उस पर दबाव बनाने लगी।

पुलिस जांच के अनुसार, प्रियंका उसे धमकी देती थी कि अगर वह उसके पास नहीं आया तो झूठे केस में फंसा देगी और उसके परिवार वालों के नाम भी लिख देगी। साथ ही उसकी सगाई तुड़वाने की धमकी भी देती थी। मनीष ने एक बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की, लेकिन उसी दौरान थाने के बाहर उसकी प्रेमिका ने उसे पिटवा दिया। इससे हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली।

झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि युवती के लगातार ब्लैकमेल और दबाव से परेशान होकर मनीष ने जान दी। जांच पूरी होने के बाद रविवार को पुलिस ने प्रियंका चोकोटिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।



Source link