इलाज में लापरवाही अस्पताल में परिजनों का हंगामा
मुरैना जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, गुढ़ा चंबल गांव की प्रसूता लक्ष्मी को डिलेवरी के लिए शनिवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसके पति विकास सिकरवार को आश्वस्त किया था कि सुबह तक डिलेव
.
परिजनों का आरोप है कि सुबह से दोपहर तक महिला का कोई उपचार नहीं किया गया और मृत शिशु को गर्भ से बाहर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई। इससे परेशान होकर शाम को परिजन प्रसूता को निजी अस्पताल ले गए, जहां मृत नवजात की डिलेवरी कराई गई। इस लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को जिला अस्पताल में हंगामा किया।
तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग पर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। टीम लापरवाही के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।