दतिया में 70 बाजर से कब्जे हटाए: सड़क पर लगने वाले जाम हटाने के लिए कार्रवाई; आगे भी की जाएगी सख्ती – datia News

दतिया में 70 बाजर से कब्जे हटाए:  सड़क पर लगने वाले जाम हटाने के लिए कार्रवाई; आगे भी की जाएगी सख्ती – datia News



दतिया नगर पालिका की टीम ने रविवार को शहर के पटवा तिराहे और टाउन हॉल परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। लंबे समय से यहां हाथ ठेले और दुकान लगाकर दुकानदारों ने सड़क व सार्वजनिक जगह घेर रखी थी। सीएमओ नागेंद्र गुर्जर के मुताबिक, पटवा तिराहे से क

.

नगर पालिका ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है, बल्कि आगे भी इसी तरह सख्ती जारी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि, इन कदमों से यातायात सुगम होगा और लोगों को पार्किंग में भी आसानी मिलेगी।



Source link