दादरी में दोबारा सक्रिय हुईं ‘दंगल गर्ल’ बबीता फोगाट: 2024 में टिकट कटने से बनाई दूरी; अब सीएम रैली में नजर आईं, बोलीं-जल्द करेंगे और कार्यक्रम – Charkhi dadri News

दादरी में दोबारा सक्रिय हुईं ‘दंगल गर्ल’ बबीता फोगाट:  2024 में टिकट कटने से बनाई दूरी; अब सीएम रैली में नजर आईं, बोलीं-जल्द करेंगे और कार्यक्रम – Charkhi dadri News


दादरी जिले के झोझू कलां में 24 जुलाई को आयोजित सीएम रैली में शिरकत करने पहुंचीं बबीता फोगाट।

दंगल गर्ल के नाम से पहचान बना चुकीं अंतरराष्ट्रीय रेसलर और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट एक बार फिर दादरी की राजनीति में सक्रिय होती दिख रही हैं। लंबे समय तक संगठनात्मक कार्यक्रमों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने 24 जुलाई को झोझू कलां में सीएम की विकास रैली

.

बता दें कि बबीता फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने कुश्ती में कई उपलब्धियां हासिल की। बाद में वो कुश्ती का अखाड़ा छोड़कर राजनीतिक अखाड़े में आ गईं और यहां उनके दाव-पेंच इतने कारगर साबित नहीं हुए और वो लगातार संघर्ष कर रही हैं।

हालांकि राजनीति में आने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव 2019 में दादरी से भाजपा का टिकट तो मिल गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उनके पक्ष में रैली करने भी पहुंचे थे। लेकिन जीत नहीं मिली और उसके बाद से वो लगातार संघर्ष कर रही हैं।

रैली के दौरान संबोधित करते हुए बबीता फोगट। यह फोटो 24 जुलाई की है।

2024 में टिकट कटने के बाद कार्यक्रमों से बनाई दूरी

विधानसभा चुनाव 2019 के बाद भी वो लगातार जिले में सक्रिय रहीं और फील्ड में रहकर काम किया। लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 में उनका टिकट काटकर दो दिन पहले जेल सुपरिटेडेंट पद से वीआरएस लेकर पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की। हालांकि टिकट कटने के बाद बबीता फोगाट ने खुलकर इसका विरोध नहीं किया, लेकिन कहीं ना कहीं टिकट कटने की टीस उनके मन में अवश्य रही।

चुनाव के बाद धीरे-धीरे वो जिले में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाती गईं। यहां तक की पर्यावरण दिवस पर दादरी में सीएम पहुंचे उस दौरान भी वो कार्यक्रम में नजर नहीं आईं थीं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किन कारणों से दूरी बनाई, लेकिन वो कार्यक्रम में बहुत कम नजर आईं।

बबीता फोगाट​​​​​​​ फिर से हो रही सक्रिय

भाजपा नेत्री बबीता फोगाट फिर से सक्रिय हो रही हैं। हाल ही में 24 जुलाई को उन्होंने दादरी जिले के झोझू कलां में बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास की अध्यक्षता में आयोजित सीएम की विकास रैली में शिरकत की और मंच से संबोधित भी किया। वहीं फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि वे आगामी दिनों में जिले में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कार्यक्रम कब होंगे इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

सीएम नायब सिंह सैनी को राखी बांधते हुए बबीता फोगाट।

सीएम नायब सिंह सैनी को राखी बांधते हुए बबीता फोगाट।

बड़े नेताओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

बबीता फोगाट ने सक्रिय रहते हुए इस बार भाजपा के बड़े नेताओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने हरियाणा सीएम नायब सैनी और राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम को राखी बांधी।

विनेश फोगाट ने कम समय में पाई सफलता

दंगल गर्ल बबीता फोगाट भले ही राजनीति में संघर्ष कर रही हो, लेकिन उनकी चचेरी बहन ओलिंपियन महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कम समय में ही राजनीति में सफलता हासिल की है। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 से कुछ दिन पहले की कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और इसी चुनाव में जींद जिले के जुलाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर विधायक बनी हैं।



Source link