पन्ना में प्रभारी मंत्री के सामने गिड़गिड़ाए बुजुर्ग दंपती: जिंदा होने के बावजूद सरकारी रिकॉर्ड मृत घोषित; 6 एकड़ जमीन हड़पी – Panna News

पन्ना में प्रभारी मंत्री के सामने गिड़गिड़ाए बुजुर्ग दंपती:  जिंदा होने के बावजूद सरकारी रिकॉर्ड मृत घोषित; 6 एकड़ जमीन हड़पी – Panna News


प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के पैर पकड़ते बुजुर्ग दंपती।

पन्ना जिले के जनवार गांव में उद्यानिकी विभाग के हितग्राही प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री इंद्र सिंह परमार के सामने एक बुजुर्ग दंपती ने अपनी व्यथा सुनाई।

.

भूरा आदिवासी और उनकी पत्नी केशकली ने बताया कि वे 30 साल पहले कटनी चले गए थे। जब उनकी भतीजी उन्हें खोजकर वापस लाई, तो उन्हें पता चला कि उनका घर और जमीन के कागजात गायब हैं। दबंगों ने उनके बेटे के साथ मिलकर उनकी 6 एकड़ जमीन हड़प ली।

जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के पैरों में गिरते वृद्ध दंपती

पंचायत के दस्तावेजों में दोनों मृत

पंचायत के दस्तावेजों में दोनों को मृत दिखाया गया है। इस कारण उनके पास न आधार कार्ड है, न वोटर आईडी और न ही बुढ़ापा पेंशन मिल रही है। कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर सुरेश कुमार ने तुरंत अधिकारियों को उनकी समस्या सुनने का निर्देश दिया।

उद्यानिकी विभाग के कार्यक्रम में मंच के सामने बैठे बुजुर्ग दंपती।

उद्यानिकी विभाग के कार्यक्रम में मंच के सामने बैठे बुजुर्ग दंपती।

आश्वासन देकर निकले प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री के सामने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाने वाले इस दंपती को मंत्री ने पटवारी के बीमार होने का हवाला देते हुए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पटवारी के आने के बाद जमीन संबंधी मामले का समाधान किया जाएगा। हालांकि, केशकली का कहना है कि पहले भी कर्मचारियों ने उन्हें दूर बिठा दिया था और अब तक कोई मदद नहीं की गई है।



Source link