Last Updated:
Yuvraj Singh Sister Amy Bundhel: युवराज सिंह की सौतेली बहन अमरजोत कौर उर्फ एमी बुंदेल भारत की पैडल टीम में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
युवराज सिंह की बहन एमी का भारतीय पैडल टीम में सिलेक्शननई दिल्ली: अपने दौर के धाकड़ बल्लेबाज और भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह के परिवार में एक और इंटरनेशनल प्लेयर आ चुका है. युवराज की सौतेली बहन अमरजोत कौर उर्फ एमी बुंदेल का चयन इस साल एशिया पैसफिक पैडल कप (APPC 2025) के लिए किया गया है. जो इस साल अगस्त में मलेशिया के कुआलालंपुर में होना है.
भारतीय पैडल टीम इस बार अनुभव और युवा जोश का कॉम्बिनेशन है. एशिया पैसफिक पैडल कप (APPC 2025) में भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी धारदार सर्विस, तेज रैलियों और सटीक स्मैश के दम पर विरोधियों को कुचलने उतरेंगे.
आयोजकों के अनुसार एशिया पैसिफिक पैडल कप 2025 इस फील्ड का बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें धाकड़ देशों की टीमें टाइटल के लिए उतरेंगी. अब युवराज सिंह के फैंस भी इस टूर्नामेंट पर नजर बनाए रखेंगे क्योंकि उनके पसंदीदा क्रिकेटर की छोटी बहन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं.
View this post on Instagram