शाजापुर में नेपाली यात्रियों की बस में लगी आग: 65 सवारियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान; सभी सुरक्षित – shajapur (MP) News

शाजापुर में नेपाली यात्रियों की बस में लगी आग:  65 सवारियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान; सभी सुरक्षित – shajapur (MP) News


शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात एक यात्री बस में आग लग गई। घटना सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक निजी ढाबे के पास हुई।

.

बस में नेपाल के 65 यात्री सवार थे। बस के कैबिन में अचानक आग लगने के बाद यात्रियों ने गेट और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने तुरंत बस को ढाबे पर रोक दिया। राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

यात्री खड़क सिंह और बलराम ने बताया कि वे नेपाल के धनगढी के रहने वाले हैं। वे नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के पलिया से बस में सवार हुए थे। सभी यात्री महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मछली पकड़ने का काम करने जा रहे थे। घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बस से बाहर आकर बैठे यात्री।



Source link