मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम ढला में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान अतर सिंह (45) के रूप में हुई है। वह दीना पाल के पुत्र थे। रविवार शाम करीब 5 बजे अतर सिंह अपनी बकरियां चराने गांव के पास जंगल में गए थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।