10 क्रिकेटर…जिन्होंने टीम इंडिया की जीत में बनाए सबसे ज्यादा रन

10 क्रिकेटर…जिन्होंने टीम इंडिया की जीत में बनाए सबसे ज्यादा रन


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्टेज पर ढेरों रन बनाए हैं. इनमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह आदि शामिल हैं.इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. इनकी गिनती सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत क 10 बल्लेबाजों में कौन टॉप पर है. किसने सबसे ज्यादा प्रतिशत रन भारत की जीत में बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बैटिंग से कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,700 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया की जीत में 14,251 रन बनास हैं. रोहित ने टीम इंडिया की जीत में कुल 14251 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. हिटमैन के करीब 72.34 प्रतिशत रन टीम की जीत में आए हैं. इस लिस्ट में वह टॉप पर हैं. रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह वनडे में सिर्फ खेलेंगे. उनके इन रनों में और इजाफा होगा.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली भी रोहित की तरह वनडे क्रिकेट में दिखाई देंगे. वह टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं.उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,599 रन बनाए हैं. उन्होंने 18,049 रन टीम इंडिया की जीत के साथ बनाए हैं.कोहली 65.40 प्रतिशत रन टीम इंडिया की जीत में आए हैं. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं जिन्होंने दुनिया के लगभग सभी मैदानों पर अपना लोहा मनवाया है.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व ओपनर शिखर धवन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. बाएं हाथ के ओपनर धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट में ढेरों रन बनाए हैं. धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 10,867 रन बनाए हैं. इनमें से 7,079 रन टीम इंडिया की जीत में आए हैं.उनका 65.14 प्रतिशत रन भारतीय टीम की जीत में काम आया है.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

इस लिस्ट में युवराज सिंह चौथे नंबर पर हैं.युवी ने अपने ऑलराउंड खेल से कई बार भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई है. युवराज की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है.बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 11,686 रन बनाए हैं. इनमें से 7,576 रन भारत की जीत के दौरान बनाए. उनका 64.83 प्रतिशत रन भारतीय टीम की जीत में बने हैं.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने 10,324 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. बाएं हाथ के पूर्व ओपनर गंभीर ने भारतीय टीम की जीत में 6,201 रन बनाए हैं. उनके 60.06 प्रतिशत रन भारतीय टीम की जीत में आए.गंभीर ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

मुल्तान के सुल्तान और नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 16,892 रन बनाए. दाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने 9,372 टीम इंडिया की जीत में बनाए. उनके 55.48 प्रतिशत रन भारतीय टीम की जीत में बने हैं. सहवाग और सचिन की ओपनिंग जोड़ी जब क्रीज पर उतरती थी तब सामने वाला गेंदबाज कांपने लगता था.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

महेंद्र सिंह धोनी के क्या कहने. धोनी आईसीसी के तीनों खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर धोनी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 17,092 रन बनाए हैं. उनके 9,145 रन टीम इंडिया की जीत में आए हैं. धोनी ने टीम इंडिया की जीत में 53.50 प्रतिशत रन बनाए हैं.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन ने 17,113 रन टीम इंडिया की जीत में बनाए हैं. उनके 49.81 प्रतिशत रन भारतीय जीत में आए.इस लिस्ट में सचिन आठवें नंबर पर हैं. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट, वनडे को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18,433 रन बनाए. बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 9,102 रन टीम इंडिया की जीत में बनाए जबकि 49.38 प्रतिशत रन टीम इंडिया की जीत में आए.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Yuvaraj Singh, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Cricketers who scored most runs highest percentage, Indian Cricketers Records, cricket reocrds, indian cricketers records, who made most runs in team india victories,Rohit Sharma Records, Virat Kohli most runs team india victories, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24,064 रन बनाए. इनमें से उन्होंने 10,860 रन टीम इंडिया की जीत में बनाए. द्रविड़ के 45.13 प्रतिशत रन भारतीय टीम की जीत में बने हैं.

homesports

10 क्रिकेटर…जिन्होंने टीम इंडिया की जीत में बनाए सबसे ज्यादा रन



Source link