Last Updated:
Gold Silver Tips And Tricks: अक्सर घर पर ये सोने-चांदी की पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति खड़ी हो जाती है. फिर लोग इसकी पहचान करने सुनार के पास जाते हैं. लेकिन, अब आप खुद इसे पहचान सकते हैं. जानें कैसे..
सोना महंगा होता है. इसके गहने पहनना आज सोशल स्टेटस भी है. खासकर महिलाएं धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन, त्योहार या किसी बड़े समारोह में इसे पहनती हैं. लेकिन, जब इन आभूषणों को खरीदते हैं तो असली या नकली की पहचान होना भी जरूरी है.

क्योंकि 1 ग्राम की मिलावट भी हजारों रुपये का नुकसान कर सकती है. ऐसे में आपको सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए. अगर आपके पास सोने चांदी के जेवर हैं और आप उनको परखना चाहते हैं कि वह असली हैं या नकली तो घर बैठे ही आप इनकी पहचान कर सकते हैं.

असली सोना और चांदी की पहचान करने के लिए सबसे सरल और आसान तरीका हमें हॉलमार्क चेक करना चाहिए, सोने चांदी के गहनों पर हॉलमार्क का बड़ा महत्व होता है. किसी भी ज्वेलरी या बर्तन लेने पर यह हॉलमार्क मिल जाएगा. अगर हॉलमार्क नहीं है तो गहने नकली हो सकते हैं. हॉलमार्क देखने के लिए इसमें छोटे-छोटे से नंबर या अक्षर हो सकते हैं, जिसे ध्यान से देखना पड़ेगा.

चांदी की असली पहचान करने के लिए फ्रिज में रखा बर्फ का टुकड़ा भी आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि, चांदी दूसरी धातुओं की तुलना में ज्यादा हीट करती है. जब चांदी के किसी जेवर या बर्तन पर बर्फ का टुकड़ा रखते हैं तो वह जल्दी से पिघल जाता है तो समझ जाएं की चांदी असली है.

सोने चांदी के जेवर असली हैं या नकली इसकी पहचान करने के लिए एक और सरल तरीका चुंबक हो सकता है. क्योंकि चुंबक चांदी और सोना को अपनी तरफ कभी नहीं खींचती है, लेकिन इसमें कुछ मिलावट है और जब आप चुंबक उसके पास रखते हैं तो वह अपनी तरफ खींच लेता है. इससे आप समझ सकते हैं कि यह कैसा माल है. अगर चुंबक जेवर को नहीं खींच रहा तो वह असली हो सकते हैं.

सोना को अगर आप घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी भरकर ज्वेलरी को डाल दें. अगर गहना पानी में डूब जाते हैं तो सोना असली है. असली सोना कितना भी हल्का हो, पानी में डूब जाता है.

त्योहारों पर चांदी के सिक्के का काफी चलन होता है. ऐसे में अगर आप सिक्के की चांदी का टेस्ट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे जमीन पर गिरा कर देखें अगर सिक्का से घंटी जैसी आवाज आए तो वह असली चांदी है.

सोना और चांदी की ज्वेलरी काफी महंगी होती है इसलिए जब भी आप जेवर खरीदते हैं तो हमेशा रसीद या पक्का बिल लेना चाहिए. इससे आपके पास ज्वैलरी खरीदने का ऑफिशियल रिकॉर्ड रहता है. अगर आपके साथ विक्रेता द्वारा धोखाधड़ी की गई है तो आप कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं.